Baba Kedar ki Panchmukhi Doli : बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना
आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना हो गई।
Baba Kedar ki Panchmukhi Doli : आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना हो गई। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना की गई। इस दौरान सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु मौजूद रहे और बाबा केदार के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया।
ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया
इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाने हैं। इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा भैरवनाथ की पूजा रविवार शाम 7 बजे शुरू हुई और इस दौरान ओंकारेश्वर धाम बाबा भैरवनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी
मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है। सात मई को डोली यात्रा फाटा, आठ मई को गौरीकुंड और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें..
Chardham Yatra 2024 : बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिल का तेल, चांदी के कलश में रखा गया
Chardham Yatra : चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Chardham Yatra 2024 Registration : चार धाम यात्रा के लिए 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन