NEET UG Re-Exam result: नीट यूजी रीएग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित, टॉपर्स की संख्या हुई कम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने आज 1 जुलाई को नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है।

NEET UG Re-Exam result: नीट यूजी रीएग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित, टॉपर्स की संख्या हुई कम

NEET UG Re-Exam result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने आज 1 जुलाई को नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रीएग्‍जाम में शामिल कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया रिजल्ट देख सकते हैं। नीट यूजी रिएग्‍जाम (NEET UG Re-exam) का रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। 

टॉपर्स की संख्या हुई कम

नीट यूजी रीएग्‍जाम 1,563 छात्रों के लिए हुआ था, जिन्‍हें रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। 1,563 में से सिर्फ 813 कैंडिडेट्स ही रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। वहीं 720 में से 720 अंक पाने वाले 6 में से 5 छात्र ने ही रीएग्‍जाम दिया था। इनमें से किसी भी छात्र ने रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि इन सभी 5 छात्रों ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा अंक हासिल किये है। छठा छात्र जिसने रीएग्जाम नहीं दिया है। उसे ग्रेस मार्क्‍स हटाकर बने नंबरों की अंकतालिका दी जाएगी। इसके साथ ही अब टॉप करने वाले छात्रों की गिनती 6 कम हो गई है। नीट यूजी 2024 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होने वाली है। 

देशभर में 5 मई को कराई गई थी नीट यूजी की परीक्षा 

दरअसल, 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था, जो तय तारीख के 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसके बाद नीट यूजी का पेपर लीक और गड़बड़ी होने की खबर सामने आईं। नीट परीक्षा में शामिल 67 से अधिक छात्रों ने टॉप किया था। इनमें से कई छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे। 

सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने का दिया था आदेश

नीट यूजी रिजल्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा। रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों की सुनवाई के दौरान एनटीए ने 13 जून 2024 को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह नीट यूजी में 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर देगी। इस पर कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिया था कि जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द किये गये हैं उनका दोबारा एग्जाम कराया जाए। इसके साथ ही ये भी कहा कि छात्रों को परीक्षा में शामिल या अपने मूल प्राप्तांक से संतोष करने का विकल्प दिया जाए। 

CBI कर रही नीट यूजी पेपर लीक केस की जांच

नीट यूजी के रिजल्ट में गड़बड़ी के अलावा इसका पेपर लीक होने के भी आरोप हैं। बिहार, झारखंड और यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस के अलावा सीबीआई (CBI) भी इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।