Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़ा हादसा, 21 की मौत

यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू-पूंछ हाईवे पर अखनूर क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी. भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़ा हादसा, 21 की मौत

Jammu Kashmir News : यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू-पूंछ हाईवे पर अखनूर क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी. भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हाथरस से बस का नंबर यूपी 86ईसी4078 बताता जा रहा है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने कहा, "अखनूर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"

घायलों को अखनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश के हाथरस से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस के चालक का नियंत्रण हट गया जिसके चलते ये दुर्घटना हुई। अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी घायलों को अखनूर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, गंभीर रूप से घायलों को जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को अखनूर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायलों को जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की सही पहचान अभी भी की जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर गहरा दुख जताया है।

150 फीट खाई में गिरी बस

जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने बताया कि जिले के चोकी चोरा क्षेत्र में तांगली मोड़ पर यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया है एवं घायलों को अखनूर अस्पताल एवं जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया।