IAS Durga Shankar Mishra Service Extension: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का तीसरी बार किया गया सेवा विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव 1984 बैच के IAS दुर्गा शंक मिश्र को तीसरी बार सर्विस एक्टेंशन दिया गया है। इससे पहले उन्हें 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका है।
IAS Durga Shankar Mishra Service Extension: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव 1984 बैच के IAS दुर्गा शंक मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) को तीसरी बार सर्विस एक्टेंशन दिया गया है। इससे पहले उन्हें 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका है। ये पहली बार हुआ है कि किसी राज्य सरकार (UP government order) के मुख्य सचिव को तीन बार सेवा विस्तार मिला हो। केंद्र सरकार (Central government) के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर राज्य सरकार को भेज दिया है। अब उनका कार्यकाल 30 जून 2024 तक रहेगा।
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से मुझे अपने प्रदेश में 06 माह और सेवा करने का अवसर मिला है। माननीय प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' के संकल्प के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु… pic.twitter.com/tilaG9K9jx — D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP (@ChiefSecyUP) December 31, 2023
आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र (IAS Durga Shankar Mishra) केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। केंद्र सरकार ने उनके अच्छे कामों को देखते हुए सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव (Chief Secretary of UP) बनाया था। दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को ही 3 दिवसीय ऑल इंडिया चीफ सेक्रेटरी कॉन्फ्रेंस (chief secretaries conference 2023) खत्म कर लखनऊ लौटे थे। मुख्य सचिव ने शनिवार को अयोध्या में पीएम (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवानी भी की। IAS दुर्गा शंकर मिश्र की गिनती पीएम मोदी के करीबियों में की जाती है।
कब- कब हुआ सेवा विस्तार
अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को (Department of Personnel and Training) पहली बार 30 दिसंबर 2021 में एक वर्ष का सेवा विस्तार (IAS Durga Shankar Mishra Service Extension) दिया गया। फिर से दिसंबर 2022 में उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रहा था। और अब केंद्र सरकार ने उनको 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।