Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने आडवाणी, जोशी और पूर्व राष्ट्रपति से की मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने आडवाणी, जोशी और पूर्व राष्ट्रपति से की मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी (Bharat Ratna Lal Krishna Advani) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले नितिन गडकरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) के आवास पर भी जाकर उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) से भी उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की।

मोदी कैबिनेट में फिर से शामिल हुए गडकरी

बता दें कि बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से कैबिनेट में शामिल कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। गडकरी को मोदी कैबिनेट (modi cabinet) में फिर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

नितिन गडकरी ने 12 जून को संभाला मंत्रालय का कार्यभार

नितिन गडकरी ने बुधवार 12 जून को ही सुबह ट्रांसपोर्ट भवन स्थित अपने मंत्रालय पहुंच कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया था। इसके बाद वह आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा गए थे। चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के बाद वे भुवनेश्वर गए। जहां वे ओडिशा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Former Chief Minister Mohan Charan Majitin Gadkari) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में भी शामिल हुए थे।