UPPSC RO, ARO Paper Leak: RO-ARO व पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस

पुलिस भर्ती परीक्षा व RO-ARO पेपर लीक के विरोध में आज गुरुवार को युवा अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला।साथ ही समाजवादी छात्रसभा के लोगों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और साथ ही डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

UPPSC RO, ARO Paper Leak: RO-ARO व पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस

UPPSC RO, ARO Paper Leak: RO-ARO व पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वहीं आज गुरुवार को युवा अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। उत्तर प्रदेश में हुई समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक के विरोध में समाजवादी छात्रसभा के लोगों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और साथ ही डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता ने बीजेपी पर कसा तंज

समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हए कहा कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के हुए पेपर को तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं करती है तो आने वाले समय में हम लोग सड़कों पर व्यापक आंदोलन करने के बाध्य होंगे। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा ने भी डबल इंजन की सरकार पर तीक्षण टिप्पणी की और कहा कि सरकार ने नौजवानों की कमर तोड़ दी है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। हमजा ने कहा बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य के साथखिलवाड़ करने पर आमादा है उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुए समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं को निरस्त नहीं किया गया तो यह लड़ाई देशव्यापी बनाएंगे

सैकड़ो की तादाद में उपस्थित हुए छात्र

युवा अभ्यर्थियों द्वारा निकाले गये जुलूस के मौके पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह "सम्राट" छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सैफ, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सरोज छात्र नेता आशुतोष मौर्या, हरेंद्र यादव, नवनीत कुमार, अजय राज त्रिपाठी, विकास यादव,आकाश ,प्रियांशु ,त्रयंबक नाथ,सूरज सरोज, मान सिंह पटेल,आयुष गुप्ता,शिवबली अभिषेक समेत सैकड़ो की तादाद में छात्र उपस्थित रहे।