Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली-NCR के स्कूलों को रूस से भेजा गया ई-मेल, गृह मंत्रालय ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं
दिल्ली और नोएडा के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी मिलने के बाद राजधानी में बवाल मच गया। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। उसमें द्वारका का डीपीएस, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं।
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी मिलने के बाद राजधानी में बवाल मच गया। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। उसमें द्वारका का डीपीएस, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। ईमेल में मजहबी संगठन की खतरनाक बातों समेत स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने स्कूलों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि, स्कूलों की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक, स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है, वह रूस से भेजा गया है। जांच के दौरान आईपी एड्रेस में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है।
गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ घंटों बाद गृह मंत्रालय की ओर से बयान सामने आया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं और उचित कदम उठा रही हैं।
योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई है- दिल्ली पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की अपराध शाखा और आईएफएसओ यूनिट को ईमेल के स्रोत और उनके आईपी एड्रेस (ip address) का पता लगाने के लिए लगाया गया है। ईमेल भेजने के लिए एक प्रॉक्सी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा लगता है कि यह सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है।
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी के संबंध में ईमेल मिले। पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि ये कॉल फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 40 से अधिक स्कूलों की तलाशी ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम निरोधक दस्ते तलाश जारी रखे हुए हैं। स्कूलों को यह ईमेल तड़के मिला। घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है। यह झूठी धमकी हो सकती है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- LG वीके सक्सेना
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने कहा कि जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। स्कूलों में तलाशी अभियान चल रहा है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते भी वहां मौजूद हैं। एलजी वीके सक्सेना ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है। हम किसी भी बड़ी घटना को रोकने की कोशिश करेंगे। दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ आया हैं, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनको कड़ी सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें..