Fire in Canara Bank : केनरा बैंक में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू
यूपी के अलीगढ़ में केनरा बैंक की एक शाखा में शनिवार सुबह आग लग गई। जिसे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। जुलाई महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी थी। इसी दौरान बैंक में आग की ये घटना सामने आई
Fire in Canara Bank : यूपी के अलीगढ़ में केनरा बैंक (Canara Bank in Aligarh) की एक शाखा में शनिवार सुबह आग लग गई। जिसे दमकल कर्मियों (Fire Brigade in Aligarh) ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। जुलाई महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी थी। इसी दौरान बैंक में आग की ये घटना सामने आई। आग लगने की जानकारी सबसे पहले उसी बिल्डिंग में जिम चला रहे संचालक को मिली। जिम (Gym in Aligarh) संचालक आकाश ने ये सूचना 112 नंबर और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी थी
आकाश ने बताया कि बैंक के ऊपर वाली बिल्डिंग में वह जिम चलाता है, कुछ लोग जिम में मौजूद थे। तभी बैंक से धुआं निकलता दिखा। जिसकी जानकारी बिल्डिंग के मालिक अशोक यादव को फोन पर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। यह आग करीब सुबह 7:30 लगी थी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
फायर अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वैसे ही आग बुझाने के लिए दो गाड़ियां भेज दी गई थीं। उसके बाद एक और दमकल गाड़ी मंगवाई गई और आग पर काबू पाया गया। अधिकारी के मुताबिक आग बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर और कुछ फाइल तक पहुंच गई थी। बैंक में रखा काफी दस्तावेज जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।