UP NEWS: यूपी के शहरों के बंद पड़े सिनेमाघरों में अब बन सकेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, राज्य सरकार ने दी अनुमति

राज्य सरकार ने उन सिनेमा हॉल को शॉपिंग कंपलेक्स और बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दे दी है। जो बंद पड़े है।

UP NEWS: यूपी के शहरों के बंद पड़े सिनेमाघरों में अब बन सकेंगे  शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, राज्य सरकार ने दी अनुमति

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद पड़े सिनेमा हॉल के संचालकों के लिए खुश खबरी है। सरकार ने बंद पड़े सिनेमा हॉल को बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए सिनेमा हॉल के मालिकों को मनोरंजन कर से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश आवास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने राज्यकर विभाग की सहमति के बाद शासनादेश जारी किया है। 

सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल बनेंगे शॉपिंग कंपलेक्स

यूपी में कई शहरों के पुराने इलाकों में लगभग 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बने हुए है। जिन्हें किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। जिसके बाद उन जमीनें खाली पड़ी थी साथ ही हॉल के मालिक इसकी जमीन का उपयोग नही कर पा रहे है। जिसके कारण सिनेमा हॉल के मालिकों को काफी समस्याओँ का सामना करना पड़ रहा था।

वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए ही सरकार ने उन सिनेमा हॉल को शॉपिंग कंपलेक्स और बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दे दी है। जो बंद पड़े है। राज्य सरकार के इस फैसले से सिनेमा हॉल के संचालकों को थोड़ी राहत मिली है।