Kannauj News : CCTV कैमरे ने खोला एंटी करप्शन टीम का फर्जीवाड़ा,एडिशनल एसपी एंटी करप्शन पंहुची जांच करने
कन्नौज में एंटी करप्शन विजिलेंस यूनिट (UP Anti Corruption Team) बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू विमल पांडेय को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि बाबू विमल पांडेय एरियर निकलवाने के नाम पर एक शिक्षक से रिश्वत ले रहे थे, तभी टीम ने उनको रंगे हांथ पकड़ा था।
Kannauj News : कन्नौज में एंटी करप्शन विजिलेंस यूनिट (UP Anti Corruption Team) बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू विमल पांडेय को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि बाबू विमल पांडेय एरियर निकलवाने के नाम पर एक शिक्षक से रिश्वत ले रहे थे, तभी टीम ने उनको रंगे हांथ पकड़ा था।
CCTV वीडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा
जब घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी वीडियो को देखा गया तो तस्वीर बेहद हैरान करने वाली बात सामने आई। तस्वीर में साफ साफ दिख रहा कि बाबू को जबरन फाइल के अंदर पैसा रखकर दो लोगो द्वारा दिया जा रहा है। बाबू जब रिश्वत लेने से मना करता है तो उसको जबरन फाइल पकड़ाकर खूब पीटा जाता है, कुछ लोग बाहर से आकर बाबू को पीटते है और फिर कुर्सी से खींचकर बाहर ले जाते है। इतना ही नहीं एंटी करप्शन विजिलेंस टीम के सदस्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के कक्ष में जाकर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मामले का खुलासा सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद हुआ।
सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद हुआ खुलासा
एंटी करप्शन यूनिट की फर्जी कार्यवाही का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच करने एंटी करप्शन की एएसपी इंदु प्रभा बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंची। एडिशनल एसपी ने बंद कमरे में विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की। एएसपी इंदु प्रभा ने विभाग के कर्मियों से 29 फरवरी को हुई घटना से जुड़े वीडियो मांगे। जांच प्रक्रिया के दौरान बाबू विमल पांडे पर मुकदमा लिखाने वाले एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र भी मौजूद हैं।
बाबू विमल पांडेय को रिश्वतखोर बताकर गिरफ्तार किया था
आपको बता दें, कि कानपुर से आई जिस एंटी करप्शन टीम ने 29 फरवरी को कन्नौज के बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू विमल पांडेय को रिश्वतखोर बताकर गिरफ्तार किया था वही टीम खुद अब संदेह के घेरे में आ गई थी। टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर ने सदर कोतवाली में बाबू विमल पांडे के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसका सच सामने आने के बाद पूरे एंटी करप्शन विभाग में हड़कंप मच गया है। सीसीटीवी कैमरों के वीडियो वायरल के बाद प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी कार्यवाही पर सवाल खड़े किए थे। वीडियो वायरल होने के बाद एंट्री करप्शन की एडिशनल एसपी इंदु प्रभा जांच करने कन्नौज आई।
शिक्षा विभाग के कर्मी जांच में सहयोग नहीं कर रहे
जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए एडिशन एसपी इंदु प्रभा गोल माल जवाब देती नजर आई। एएसपी का कहना था मामले की जांच करने आई थी लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मी जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। इस कारण अभी जांच नही हो पाई है, कार्यवाही में विभाग के कर्मियों के साथ बाहरी कर्मियों के होने ए मारपीट पर पूछे गए सवालों से बचती हुई नजर आई,