Maharashtra Legislative Assembly Election: महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए आज भरे जाएंगे नामांकन, 12 जुलाई को
महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। 25 जून (मंगलवार) से नामांकन भरे जाएंगे और 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी शाम चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
Maharashtra Legislative Assembly Election: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। 25 जून (मंगलवार) से नामांकन भरे जाएंगे और 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी शाम चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
23 नवंबर को समाप्त हो जायेगा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल
इस चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक (MLA of Maharashtra Assembly) मतदान कर विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि राज्य में 15 से 20 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। लेकिन इससे पहले विधान परिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने से पहले चुनाव कराने होंगे, जिसके लिए विधानसभा के विधायक मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को उन 11 सीटों पर चुनाव घोषित किए हैं।
25 जून से 2 जुलाई के बीच भरे जायेंगे नामांकन
कार्यक्रम के अनुसार, 25 जून से 2 जुलाई के बीच उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विधान परिषद की 11 सीटों के लिए विधायक ही मतदान करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी में पड़ी फूट के कारण से उनके लिए चुनाव मुश्किल साबित होंगे।