Greater Noida News: नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, मौत

ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में आगे लगने को लेकर हुए विवाद में कार सवार दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida News: नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, मौत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप (cng pump) पर लाइन में आगे लगने को लेकर हुए विवाद में कार सवार दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो पक्षों में गाड़ी में पहले सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद हुआ था।

सीएनजी भरवाने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मई को ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र (Police station Ecotech-3 area of ​​Greater Noida) के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आया था। तभी उसका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू से विवाद हो गया, जिस पर अजय ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 आरोपी हुए गिरफ्तार

वहीं अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस मामले में शिकायत दी है। इसके आधार पर थाना ईकोटेक-3 में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने 4 घंटे के अंदर मुकदमे में नामजद अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू और उसके साथी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी अजय की कार को कब्जे में ले लिया और उसमें से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया है, जिस पर खून के निशान हैं। तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।इस मामले में पुलिस सीएनजी पंप की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी और यह देखेगी कि मामले की शुरुआत कैसे हुई।