UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कल से 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, 10 जनवरी तक स्कूल बन्द

मौसम विभाग ने आज रविवार को मध्य प्रदेश से सटे ललितपुर, झांसी, महोबा में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि  सोमवार को 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कल से 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, 10 जनवरी तक स्कूल बन्द

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लोगों को अभी ठण्ड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। नए साल से शुरू हुई कड़ाके की ठंड अभी और बढ़ेगी। दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज रविवार 7 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गयी है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। बता दें की अभी कल ही प्रदेश की राजधानी में अब तक के सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा पड़ा था। वहीं, कल सोमवार 8 जनवरी से अगले 4 दिनों तक कहीं बारिश तो कहीं मूसलधार बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

4 दिन तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज रविवार को मध्य प्रदेश से सटे ललितपुर, झांसी, महोबा में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि  सोमवार को 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 

घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

10 जनवरी तक स्कूल बंद 

वहीं बढती ठण्क्लाड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जबकि 8 से 12 तक की कक्षा के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। इस दौरान अगर कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

स्कूलों में हो ठण्ड से बचने के इंतजाम 

इसी के साथ डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि जो स्कूल खुलेंगे वहां ठंड से बचाव से पूरे इंतजाम होने चाहिए। इसमें हीटर से लेकर बाकी सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हो सके तो स्कूल में कक्षाएं ऑन लाइन के माध्यम से किया जाए तो बेहतर होगा।