Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से फिर पूछा सवाल, ‘कितने टेम्पो के बदले बेची देश की संपत्ति?’
कांग्रेस नेता और रायबरेली से प्रत्याशी राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे है।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता (congress leader) और रायबरेली से प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) का एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से कई सवाल पूछे है।
राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था।
यहां से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने ‘टेम्पो वाले मित्र’ को सौंप दिए हैं।
देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे? pic.twitter.com/TRBRqOnmYx — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
राहुल गांधी ने यह वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ कांग्रेस नेता ने लिखा- आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था। यहां से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने ‘टेम्पो वाले मित्र’ को सौंप दिए हैं। देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गई, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?
राहुल गांधी ने गिनाए एयरपोर्ट के नाम
राहुल गांधी ने वीडियो में उन एयरपोर्ट के नाम भी गिनाए जो अडानी को दिए गए हैं। राहुल ने बताया कि मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम जैसे जबरदस्त एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेंपो के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani) को दे दिए।
लखनऊ एयरपोर्ट से राहुल के सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे पूछा कि इन्हें देने में कितने टैंपो लगे यह भी बता दीजिए। उन्होंने फिर सवाल किया कि इसकी जांच कब शुरू कर रहे हैं। आपने कहा था अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) हमें काला धन दे रहे हैं। आपने पांच दिन पहले ही कहा था, जरा इसकी भी जांच शुरू कीजिए। उनके पास भी सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) भेजिए। जाते-जाते राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस एयरपोर्ट का भी पता लगा लीजिए और अकासा एयरलाइंस का भी पता लगा लीजिए किसका है।