Government increases MSP: किसानों को सरकार का तोहफा, 14 फसलों की MSP को बढ़ाया
लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। बुधवार को हुई पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों की MSP को बढ़ाने का फैसला किया है।
Government increases MSP: लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। बुधवार को हुई पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों की MSP को बढ़ाने का फैसला किया है।
कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले को लिया गया। खरीफ सीजन के लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है। धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है। कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है।"
क्या होता है MSP-
MSP वो गारंटीड मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है। भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम क्यों न हों। इसके पीछे तर्क ये दिया जाता है कि बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर किसानों पर न पड़े। उन्हें फसल का एक न्यूनतम दाम मिलता रहे। चलिए अब बता दें किन फसलों मैक्सिमम सेलिंग प्राइस बढ़ा है-
किस फसल पर कितनी बढ़ी MSP?
- बात करते हैं धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपये अधिक है।
- तूर का MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है।
- उरद का MSP अब से 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले साल की तुलना में 450 रुपये अधिक है।
- बात करें मूंग की तो मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपये अधिक है।
- इसी तरह मूंगफूली की MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले साल की तुलना में 406 रुपये अधिक है।
कुछ इसी तरह 9 और फसलें हैं जिनके मैक्सिमम सेलिंग प्राइस में इजाफा किया गया है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार हर साल एमएसपी तय करती है। एमएसपी की ये नई दरें 2024-25 के लिए जारी की गई हैं। ये फैसला कैबिनेट की बैठक के बाद बुधवार को लिया गया।
पिछले साल की तुलना में एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़त तिलहन और दालों में हुई है। इसमें नाइजरसीड के लिए 983 रुपये प्रति क्विंटल, तिल के लिए 632 रुपये प्रति क्विंटल, और तुअर/अरहर के लिए 550 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है।। वहीं कपास का MSP 7121 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
बता दें कि खरीफ फसलों का भारतीय कृषि और किसानों की सोर्स ऑफ इनकम को बढ़ाने में हमेशा से ही योगदान रहा है। खरीफ की फसलें भारत में मानसून के दौरान बोई जाती हैं, जो जून से सितंबर तक होती हैं। मुख्य खरीफ फसलें धान, मक्का, बाजरा, सोयाबीन, मूंगफली और कपास हैं। खरीफ फसलों की बुवाई का समय जून से जुलाई और कटाई का समय सितंबर से अक्टूबर होता है। सही समय पर बुवाई और सही रख-रखाव से इन फसलों की पैदावार अच्छी होती है।