Truecaller New Feature: ट्रूकॉलर ने अपने प्रीमियम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

आजकल एआई का क्रेज़ काफी बढ़ता ही जा रहा है, और टेक गीक्स के बीच इसकी चर्चा भी जोरों पर है। आलम ये है कि टेक जगत से रिलेटेड हर एक कंपनी अपने-अपने प्रॉडक्ट में एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है। अब इस लिस्ट में ट्रूकॉलर ने भी अपना नाम जोड़ लिया है।

Truecaller New Feature:  ट्रूकॉलर ने अपने प्रीमियम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

Truecaller New Feature: आजकल एआई (AI) का क्रेज़ काफी बढ़ता ही जा रहा है, और टेक गीक्स के बीच इसकी चर्चा भी जोरों पर है। आलम ये है कि टेक जगत से रिलेटेड हर एक कंपनी अपने-अपने प्रॉडक्ट में एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है। अब इस लिस्ट में ट्रूकॉलर ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। ट्रूकॉलर ने अपने ऐप में एक एआई फीचर को शामिल किया है, जो यूज़र्स को स्पैम कॉल्स की समस्या से छुटकारा दिलाएगा। इसीलिए आज हम आपको ट्रूकॉलर के एआई फीचर के बारे में बताते हैं।

ट्रूकॉलर ने अपने प्रीमियम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

ट्रूकॉलर ने अपने प्रीमियम यूज़र्स के लिए एक नया मैक्स प्रोटेक्शन लेवल फीचर लॉन्च किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अनएप्रूव्ड कॉन्टैक्ट्स से आए सभी कॉल्स को ब्लॉक कर देता है। सरल भाषा में कहें तो अगर आपने स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर इंस्टॉल किया है तो अब आपके पास किसी भी तरह के स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे। इसके पहले होता क्या था कि स्पैम कॉल्स से यूज़र्स काफी परेशान रहते थे। जिसके बाद इसे ही लेकर काफी ज्यादा यूज़र्स की तरफ से ही शिकायतें भी आने लगीं थीं। लेकिन अब इस नए फीचर के आने के बाद से  यूज़र्स को कॉल करने वाला कोई भी व्यक्ति ट्रूकॉलर के डेटाबेस में नहीं होगा फिर भी ये ऐप उसके कॉल को ब्लॉक कर देगा और यूज़र्स स्पैम कॉल की परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे।

ट्रूकॉलर लाया स्पैम कॉल्स ब्लॉक का फीचर

आपको बता दें कि ट्रूकॉलर में फिलहाल आम यूज़र्स के लिए एक बेसिक प्रोटेक्शन लेवल वाला फीचर है, जिसमें सिर्फ वही स्पैम कॉल्स ब्लॉक होते हैं, जिनका नंबर ट्रूकॉलर के डेटाबेस में होता है। चलिए अब इस बारे में जान लेते हैं कि ट्रूकॉलर के इस मैक्स प्रोटेक्शन लेवल का इस्तेमाल कैसे करते हैं। ट्रूकॉलर का ये नया फीचर अपडेट v13.58 या उससे बाद वाले अपडेट में मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने ट्रूकॉलर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके लिए सबसे पहले  आप ऐप खोलकर उसके टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन में जाएं और ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको मैक्स लेवल वाले नए प्रोटेकशन लेवल का ऑप्शन मिल जाएगा।

ट्रूकॉलर का नया प्रोटेक्शन लेवल अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही लागू हुआ 

अब इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए स्क्रीन पर आ रहे प्लान को सब्सक्राइब करें। सब्सक्राइब करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यूज़र्स ट्रूकॉलर के सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीदने के बाद ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि कंपनी ने इस फीचर को प्रीमियम यूज़र्स के लिए ही रोलआउट किया है।हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि ट्रूकॉलर का नया प्रोटेक्शन लेवल अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल स्पैमर स्टेट्स और ब्लॉकिंग के लिए ट्रूकॉलर जैसे कॉलर आईडी सर्विस को अनुमति ही नहीं देता है। यही वजह है कि एप्पल के लिए ये ऑपशन है ही नहीं। मतलब साफ है कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन अगर  आप एप्पल यूजर हैं तब ये आपके किसी काम का नहीं। तो फिलहाल मतलब की खबर में आज के लिए इतना ही कैसा लगा हमारा ये वीडियो कमेंट करके जरूर बताएं और सब्सक्राइब करें हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म डेली लाइन को।