Chandigarh Lok Sabha Election 2024 : चंडीगढ़ से अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार आप में शामिल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को झटका देते हुए चंडीगढ़ से उसके लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला समर्थकों के साथ गुरुवार को अकाली दल छोड़ आप में शामिल हो गए।
Chandigarh Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में लोकसभा चुनाव के बीच शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal leader) को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ से अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला (Hardeep Singh Buterla) ने पार्टी से हाल ही में पहले इस्तीफा देने के बाद आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। अकाली दल से इस्तीफा देने के बाद हरदीप सिंह बुटेरला की बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी।आम आदमी पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Singh Mann) ने बुटेरला और उनके सहयोगियों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया।
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਬਾਦਲ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਝਟਕਾ!!
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਲੋਕ ਸਭਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਹਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਬੁਟਰੇਲਾ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸੈਂਕੜੇ ਸਾਥੀਆਂ ਸਮੇਤ AAP 'ਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ।
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ 3 ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਸ. ਬੁਟਰੇਲਾ ਦਾ CM @BhagwantMann ਨੇ ਸਨਮਾਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ 'ਆਪ' 'ਚ ਸਵਾਗਤ… pic.twitter.com/zaZdsEFjBm — AAP Punjab (@AAPPunjab) May 9, 2024
बुटेरला चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) के तीन बार पार्षद रह चुके हैं। वह चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर (Chandigarh Municipal Corporation Senior Deputy Mayor) भी रह चुके हैं। लोगों के बीच उनकी मजबूत पकड़ के चलते अकाली दल ने उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बुटेरला ने पार्टी को टिकट लौटाने के साथ-साथ पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
बुटेरला (Hardeep Singh Buterla) ने इसकी पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट तो दे दिया, लेकिन साथ नहीं दे रही. पार्टी से केवल टिकट मिलने से चुनाव नहीं जीता जा सकता. उन्होंने कहा कि वो बिना तैयारी के चुनावी दंगल को नहीं हारना चाहते. इसलिए उन्होंने पार्टी को टिकट लौटाना और इस्तीफा देना उचित समझा.