Congress: कांग्रेस ने 3 राज्यों के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

कांग्रेस ने अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में मध्य प्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं।

Congress: कांग्रेस ने 3 राज्यों के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

Congress:  नवरात्र के पहले दिन आज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में मध्य प्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट,  डॉ. गोविंद सिंह को लहार विधानसभा सीट तथा दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।  कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है। मस्तल ने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था।

छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा

सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट, डिप्टी सीएम और वरिष्ठ पार्टी नेता टी.एस. सिंह देव को अंबिकापुर विधानसभा सीट और ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

 
तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा

वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 55 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। डॉ. कोटा नीलिमा को सनथ नगर विधानसभा क्षेत्र से, जुपल्ली कृष्ण राव को कोल्लापुर से, पार्टी के विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू को मधुर (एससी) आरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांच राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।