Pratapgarh News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रतापगढ़ प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। वहीं यूपी के प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियों का निरक्षण हो रहा है। 

Pratapgarh News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रतापगढ़ प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Pratapgarh News: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के चुनावों को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। वहीं यूपी के प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियों का निरक्षण हो रहा है। 

पोलिंग बूथ का निरक्षण करने पहुंचे अधिकारी

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एटीएल ग्राउण्ड पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने परिवहन व्यवस्था मतदान सामग्री एवं ईवीएम व्यवस्था पानी व्यवस्था अन्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने दिये ये निर्देश 

चुनाव की तैयारियां का निरक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव रंजन (DM Sanjiv Ranjan) ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों के आने-जाने के लिये एटीएल ग्राउण्ड में दो रास्ते बनाए जाए। साथ ही कहा कि ग्राउंड में पार्टी रवानगी से एक दिन पहले पानी का छिड़काव कर दिया जाए। इसके साथ ही कार्मिकों के लिये पंडल में मेज, कुर्सी लगाई जाए। और पार्टी रवानगी के दिन ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाये। जिलाधिकारी का कहना है कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ख्याल रखा जाये। 

छठें चरण में होगा चुनाव

बता दें कि प्रतापगढ़ में छठें चरण में चुनाव होगा(Elections will be held in Pratapgarh in the sixth phase)  यानी की 25 मई को। वहीं चुनाव से पहले ही हर तरह से तैयारियां पूरी करने का काम चल रहा है। वहीं आज पोलिंग बूथ पर निरक्षण करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील, सम्बन्धित अधिकारी समेत अन्य लोग अधिकारी भी मौजूद रहे।