Rahul Gandhi: लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- ‘नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं’
राहुल गांधी ने अपने 90 मिनट के भाषण में हिंदू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर हिंसा, नीट परीक्षा, अयोध्या समेत मोदी से डर जैसे कई मुद्दों पर बात की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
Rahul Gandhi: संसद सत्र के छठे दिन आज 1 जुलाई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपना पहला भाषण दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव की फोटो दिखाते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। राहुल गांधी ने अपने 90 मिनट के भाषण में हिंदू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर हिंसा, नीट परीक्षा, अयोध्या समेत मोदी से डर जैसे कई मुद्दों पर बात की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि आपके सदस्यगण 353 का नियम बता रहे थे। आपने कहा कि सदन की कार्यवाही नियम प्रक्रिया से चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार किसी भी चिह्न या प्लेकार्ड को सदन में नहीं दिखाना चाहिए।
राहुल गांधी ने स्पीकर को दिया जवाब
राहुल गांधी ने स्पीकर को जवाब देते हुए कहा कि क्या सदन में भगवान शिव (Lord Shiva) की तस्वीर दिखाना मना है? यहां दूसरी चीजों के फोटो दिखाए जा सकते हैं, लेकिन शिव जी का चित्र नहीं दिखाया जा सकता। यदि मैं कह रहा हूं कि हमें इनसे प्रोटेक्शन मिला है, और अगर मैं समझाना चाह रहा हूं कि कैसे प्रोटेक्शन मिला तो मुझे चित्र नहीं दिखाने दिया जा रहा। इसके अलावा मेरे पास और भी कई चित्र हैं। मैं सब चित्र दिखाना चाहता था। स्पीकर सर, ये चित्र पूरे हिंदुस्तान के दिल में बसे हैं। पूरा हिंदुस्तान, इसे जानता और समझता है।
बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है- राहुल गांधी
सदन में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने तेज आवाज में कहा कि नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है। बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये बीजेपी का ठेका नहीं है। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा करते हैं। राहुल गांधी के भाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खड़े हो गए। उन्होंने राहुल के भाषण का विरोध किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राहुल से माफी मांगने की मांग की।
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS पर साधा निशाना
दूसरी तरफ, राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है। इस पर सभापति जयदीप धनखड़ ने कहा कि आरएसएस देश के लिए काम करती है। इसमें अच्छे लोग जुड़े हैं। इस पर खड़गे ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा मनुवादी है। इस पर राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खड़गे की बात को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की। जिसे धनखड़ ने मान लिया और खड़गे के बयान को कार्यवाही से हटा दिया।