Survical Cancer : क्या है सर्वाइकल कैंसर जिसकी जागरुकता के लिए पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी अफवाह उड़ाई
मोदी 2.0 के अंतरिम बजट 2024 में सर्वाइकल कैंसर को लेकर हुई चर्चा के दूसरे ही दिन शुक्रवार 2 फरवरी को खबर सामने आई की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया। हालांकि इस खबर के 24 घंटे के अंदर ही पूनम पांडे सामने आईं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जिंदा होने की पुष्टि की।
Survical Cancer : मोदी 2.0 के अंतरिम बजट 2024 में सर्वाइकल कैंसर को लेकर हुई चर्चा के दूसरे ही दिन शुक्रवार 2 फरवरी को खबर सामने आई की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनके गृह नगर कानपुर में निधन हो गया। हालांकि इस खबर के 24 घंटे के अंदर ही पूनम पांडे सामने आईं और अपने उसी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जिंदा होने की पुष्टि की जिससे कल ही उनके मौत ही जानकारी साझा की गई थी। पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह जिंदा हैं और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मौत की झूठी खबर फैलाई थी।
तो आइए बताते हैं आखिर क्या है सर्वाइकल कैंसर और क्या ये वाकई इतनी खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से पूनम पांडे को ये नाटक करना पड़ा।
क्या है सर्वाइकल कैंसर
दरअसल सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है। गर्भाशय ग्रीवा (cervix) यानी गर्भ का निचला हिस्सा होता है जो गर्भ को जन्म नलिका से जोड़ती है। सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हालांकि आमतौर पर ज्यादा स्पष्ट नहीं होते और यही वजह है कि इसे जल्द पहचानना मुश्किल होता है। गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर प्रकट होने से पहले, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं डिसप्लेसिया नामक परिवर्तनों से गुजरती हैं, जिसमें गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों में असामान्य कोशिकाएं दिखाई देने लगती हैं। अगर समय के साथ, इसे नष्ट या हटाया नहीं गया, तो असामान्य कोशिकाएं कैंसर कोशिकाएं बन जाती हैं और गर्भाशय ग्रीवा और आसपास के क्षेत्रों में अधिक गहराई तक फैलती हैं।
ये भी पढ़ें-
Poonam Pandey Dead: 32 साल की उम्र में पूनम पांडेय ने दुनिया को कहा अलविदा, सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत
Poonam Pandey Alive : मैं पूनम पांड़े जिन्दा हूं
क्या है प्रमुख वजह
दरअसल सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) है। एचपीवी एक आम वायरस है, जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। हालांकि इसके अलावा, अन्य कारणों में कई व्यक्तियों के साथ यौन संबंध, यौन संचारित रोग (STDs), गर्भनिरोधक गोलियों का लंबे समय तक उपयोग, धूम्रपान और HIV संक्रमण जैसी वजहें भी शामिल हैं।
अंतरिम बजट 2024 में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जोर
गौरतलब हो कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर सरकार ने इस साल के अंतरिम बजट में किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के उद्देश्य से टीकाकरण कराने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त एचपीवी वैक्सीन लगाए जाने के अभियान की घोषणा की है। इसी के साथ साल 2030 तक भारत को सर्वाइकल कैंसर मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारत में तेजी से बढ़े सर्वाइकल कैंसर के मामले
ICMR के जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। भारत में लगभग हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत हो जाती है।