Under eye tips : डार्क सर्कल को करना है दूर तो अपनायें ये आसान टिप्स

तनाव के कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, जिन्हे डार्कसर्कल कहते है। ये  दिखने में काफी खराब लगता है।  इसे छुपाने के लिए लोग कंसीलर का उपयोग करते हैं। साथ ही कुछ लोग  महंगी आई क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप घरेलू नुस्खों से इन डार्क सर्कलस को कम कर सकते हैं।

Under eye tips : डार्क सर्कल को करना है दूर तो अपनायें ये आसान टिप्स

Under eye tips: ऑफिस में लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करने, या  नींद ना आने और फिर तनाव के कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, जिन्हे डार्कसर्कल (dark circle)  कहते है। ये  दिखने में काफी खराब लगता है।  इसे छुपाने के लिए लोग कंसीलर का उपयोग करते हैं। साथ ही कुछ लोग  महंगी आई क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप घरेलू नुस्खों से इन डार्क सर्कलस को कम कर सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि आप आसानी से इन चीजों से  डार्क सर्कल 15 दिन में कम कर सकतें हैं। 

ग्रीन टी बैग

आंखों के काले घेरे को कम करने के लिए ग्रीन टी बैग (Green tea bag) काफी उपयोगी होते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपनी आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस टी बैग को  पानी में भिगोकर फ्रिज में रखना है। जब यह अच्छे से ठंड़ा हो जायें तो फिर थोड़ी देर बाद आप 10 से 15 मिनट के लिए आंखों के नीचे टी बैग रख लीजिए। इससे आंखों की मसल्स को आराम मिलेगा।  

आलू का रस 

आलू, यह एक ऐसी सब्जी है जो खाने से लेकर स्किन केयर और हेयर केयर सबमें किफायती होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में आलू का रस निकाल लीजिए। (potato juice) फिर उसमें थोड़ा कॉफी पाउडर मिलाइए और  गुलाब जल डालकर 
(rose water) मिक्स करके अच्छे से पेस्ट तैयार करें, फिर उसमें दो कॉटन बॉल भिगो दीजिए।  अब इस पेस्ट को आंख के नीचे 15 मिनट के लिए रख लीजिए फिर ठंडे पानी से धो लीजिए। 

ठंड़ा दूध

ठंडा दूध भी आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम करने में मददगार होता है। दरअसल दूध में जो तत्व मौजूद होते हैं, वो आंखों को काफी सूथ कर देते है, इससे आंखों से जुड़ी समस्याओं में असर काफी हद तक असर दिखता है।  पहला दूध में लैक्टिक एसिड (lactic acid) होता है, जो थकान से राहत देता है और दूसरा अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (alpha hydroxy acid) , जो  काले घेरे और झुर्रियों को कम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए दूध को फ्रीज में ठंड़ा करने के लिए रख दें, फिर ठंड़ा होने के बाद रूई को डूबोकर उसे अपनी आंखों के नीचे रखें।