Bihar News: RJD के कारनामों की पूरे राज्य में चर्चा, छठघाट पर लालू,तेजस्वी की मूर्ति लगाकर की पूजा, घाट का नाम रखा तेजस्वी

राज्य के वैशाली जिले में राजद दल के कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा के दौरान छठ घाट पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की प्रतिमा लगाकर पूजा-अर्चना की।  

Bihar News: RJD के कारनामों की पूरे राज्य में चर्चा, छठघाट पर लालू,तेजस्वी की मूर्ति लगाकर की पूजा, घाट का नाम रखा तेजस्वी

Bihar News: छठ पूजा के दौरान बिहार में आरजेडी ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है। दरअसल छठ घाट पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने अजीबो गरीब कारनामा किया है। राज्य के वैशाली जिले में राजद दल के कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा के दौरान छठ घाट पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की प्रतिमा लगाकर पूजा-अर्चना की।    

लोक आस्था का महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। वहीं राजद कार्यकर्ताओं के इस अजीबो-गरीब कारनामे की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में खूब हो रही है।

दरअसल, भगवानपुर के कीरतपुर राजाराम गांव में राजद कार्यकर्ताओं ने पहले छठ घाट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिमा स्थापित की और फिर पूजा-अर्चना की। इस क्रम में इस छठ घाट का नामकरण भी तेजस्वी यादव के नाम पर कर दिया गया।

लालू-तेजस्वी की छठ घाट पर प्रतिमा लगाए जाने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है, इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। राजद कार्यकर्ताओं ने छठ मैया से तेजस्वी यादव को जल्द मुख्यमंत्री बनाने की कामना भी की है।

राजद कार्यकर्ता केदार यादव ने कहा कि गरीबों को आवाज देने वाले लालू प्रसाद यादव एवं बेरोजगारों को रोजगार देने वाले तेजस्वी यादव की यहां प्रतिमा लगाकर छठ मैया की पूजा की गई।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने समाज में निचले तबकों के लिए जितना किया है, वह कोई नहीं कर सकता। छठी मैया तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बना दें, यही कामना है, जिससे बिहार का विकास हो सके। यादव इस कामना को लेकर दंडवत करते छठ घाट तक पहुंचे थे।