Train accident: मथुरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बचा, ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी
Train accident: मथुरा में मंगलवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां शकूर बस्ती -मथुरा ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ट्रेन अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई।
Train accident: मथुरा में मंगलवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां शकूर बस्ती -मथुरा ईएमयू ट्रेन (Shakur Basti to Mathura Train) प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ट्रेन अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद रेलवे स्टेशन (mathura junction) पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि ट्रेन के पहिए घिसटने के कारण थम गए। ट्रेन का इंजन वाला हिस्सा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। हालंकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव ने बताया कि दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी। ट्रेन से यात्री उतर चुके थे। इसके बाद अचानक इंजन चालू हुआ और ट्रेन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ऐसे में जांच का विषय यह है कि आखिर ट्रेन का इंजन चालू कैसे हुआ, जबकि ट्रेन रुकी हुई थी और पैसेंजर्स भी उतर चुके थे।
आगरा रेल मंडल (agra division railway) के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। एक महिला मामूली रूप से घायल है। उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी।