Bengal railway station accident: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत कई अन्य घायल

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक विशाल पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Bengal railway station accident: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत कई अन्य घायल
Bengal railway station accident:पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) पर एक विशाल पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आईं है। जानकारी के मुताबिक घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Radhaman Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है

पुरानी टंकी के ओवरफ्लो होने के कारण हुआ हादसा 
टैंक की वहन क्षमता 15,000 गैलन से ज्यादा थी। सूत्रों के मुताबिक टंकियां काफी पुरानी थी, ओवरफ्लो होने के कारण वे टैंक का एक हिस्सा टूटकर शेड पर गिरा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पूर्वी बर्धवान जिला प्रशासन या राज्य पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दुर्घटनास्थल से बचाव दल द्वारा एक महिला सहित तीन शवों को ले जाते देखा। अनौपचारिक सूत्रों ने कहा कि कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं। उनमें से कई का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन के तीन प्लेटफार्मों से ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। 

स्टेशन पर चल रहा है बचाव अभियान 
रेलवे अधिकारियों ने बताया की है कि पूरी स्थिति को नियंत्रण में लाने में थोड़ा समय लगेगा। कहा जा रहा है शुरुआत में बचाव अभियान स्टेशन के कर्मचारियों के साथ-साथ प्लेटफार्मों पर इंतजार कर रहे लोगों, कुलियों और विक्रेताओं द्वारा शुरू किया गया था। थोड़ी देर बाद, राज्य अग्निशमन सेवा विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मचारी भी बचाव अभियान में शामिल हो गए। इससे पहले भी इसी स्टेशन पर एक पुराने स्टेशन भवन की बालकनी गिरने से दो लोग घायल हो गए थे। तब, राज्य परिसर में निर्माणों के रखरखाव की कमी को लेकर सवाल उठाए गए थे, हालाकि उनपर कोई निष्कर्ष नही निकला। 
3 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड 
स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद रेलवे ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही  मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पानी के टंकी की क्षमता 53 हजार गैलन की है। यह टंकी काफी पुरानी थी। जिस वजह से इसके टूटने की आशंका जताई जा रही है।