International Film Festival of India : गोवा में 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू, ये स्टार्स लगायेंगे ग्लैमर का तड़का

महोत्सव के दौरान 270 से अधिक फिल्में 4 स्थानों - आईनॉक्स पंजिम, माक्विनेज पैलेस, आईनॉक्स पोरवोरिम और जेड स्क्वायर सम्राट अशोक पर प्रदर्शित की जाएंगी। 54वें आईएफएफआई के 'अंतर्राष्ट्रीय खंड' में 198 फिल्में होंगी, जो 53वें आईएफएफआई से 18 अधिक हैं।

International Film Festival of India : गोवा में 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू, ये स्टार्स लगायेंगे ग्लैमर का तड़का

International Film Festival of India : विश्व के सबसे बड़े फिल्म और सांस्कृतिक समारोहों में शुमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के 54वें संस्करण का आगाज आज से हो गया है। यह समारोह गोवा में होगा। आपको बता दें कि 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह में 250 से अधिक फिल्में विभिन्न खंड़ों में प्रदर्शित की जायेंगी।

खबरों की मानें तो महोत्सव के दौरान 270 से अधिक फिल्में 4 स्थानों - आईनॉक्स पंजिम, माक्विनेज पैलेस, आईनॉक्स पोरवोरिम और जेड स्क्वायर सम्राट अशोक पर प्रदर्शित की जाएंगी। 54वें आईएफएफआई के 'अंतर्राष्ट्रीय खंड' में 198 फिल्में होंगी, जो 53वें आईएफएफआई से 18 अधिक हैं। इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे।

इन स्टार्स का लगेगा जमावड़ा 

ये कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में होगा। जिसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं उनके अलावा श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, शांतनु मोइत्रा,  पंकज त्रिपाठी, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म 

ये मंत्री होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में केद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और अन्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव फिल्म पृथुल कुमार के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार स्वीकार करेंगे।

पृथुल कुमार ने कहा, ''इस वर्ष आईएफएफआई को 105 देशों से रिकॉर्ड संख्या में 2,926 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियों से तीन गुना अधिक है। 'इंडियन पैनोरमा' अनुभाग में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फीचर सेक्शन में ओपनिंग फिल्म मलयालम फिल्म 'अट्टम' है, और गैर-फीचर सेक्शन में मणिपुर की 'एंड्रो ड्रीम्स' है।''

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार की शुरुआत ओटीटी प्लेटफार्मों की समृद्ध सामग्री और इसके रचनाकारों को स्वीकार करने, प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने कहा, “15 ओटीटी प्लेटफार्मों से 10 भाषाओं में 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। विजेता श्रृंखला को पुरस्कार राशि के रूप में प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसकी घोषणा समापन समारोह में की जाएगी।''