Corruption News: प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, सुविधा शुल्क के नाम पर मांगे थे 6 हजार रुपए
उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो का सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन जारी है। इस कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रयागराज के होलागढ़ में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
Corruption News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) का सरकारी तंत्र (government system) में व्याप्त भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ एक्शन जारी है। इस कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रयागराज (Prayagraj) के होलागढ़ में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा (Regional Revenue Inspector Rajendra Kumar Sharma) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राजस्व निरीक्षक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसके खिलाफ होलागढ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
एसडीएम के आदेश पर भी सुनवाई नहीं कर रहा था राजस्व अधिकारी
दरअसल, अचल कुमार (Achal Kumar) पुत्र राजेश कुमार राजापुर चौबारा थाना होलागढ़ के रहने वाले है। अचल कुमार ने जमीन संबंधित केस में एसडीएम के यहां शिकायत की थी। जिसमें दखल देहानी के लिए राजस्व निरीक्षक को आदेश जारी किया गया था। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक करछना निवासी राजेंद्र शर्मा एसडीएम के आदेश के बाद भी मामले में सुनवाई नहीं कर रहे थे। वे सुविधा शुल्क के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जिससे परेशान होकर पीड़ित अचल ने एंटी करप्शन टीम से उसकी शिकायत कर दी। अचल की शिकायत पर मामले की जांच करने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए राजस्व अधिकारी
इस बीच पीड़ित अचल और राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा के बीच बातचीत होती रही। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के कहने पर अचल ने राजस्व निरीक्षक को मंगलवार 25 जून को मिठाई की दुकान पर बुलाया। यहां पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहले से मौजूद थी। राजस्व निरीक्षक ने जैसे ही पीड़ित से रिश्वत ली, वैसे ही उसे पकड़ लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधी दस्ते ने राजस्व निरीक्षक को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
राजस्व निरीक्षक के खिलाफ होगी विधिक कार्रवाई
वहीं, इस बीच मौके पर खलबली मच गई। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राजस्व निरीक्षक को होलागढ़ थाने लेकर पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन के अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को वाराणसी स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा।