Bahraich Voilence: बहराइच हिंसा-हत्या के आरोपियों को भेजा गया जेल,रामगोपाल की पत्नी ने जारी किया वीडियो

हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कह रही है -अभी हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ है। आरोपियों के पैर पर गोली मारी गई है। ये इंसाफ नहीं है।

Bahraich Voilence: बहराइच हिंसा-हत्या के आरोपियों को भेजा गया जेल,रामगोपाल की पत्नी ने जारी किया वीडियो

Bahraich Violence:आज शुक्रवार को बहराइच हिंसा का 6वां दिन है। बीते गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा के आरोपियों का एनकाउंटर हुआ था जिसमें दोनों आरोपी सरफराज और तालिम घायल हुए थे,जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं हॉस्पिटल के बाहर RAF का पहरा लगाया गया है साथ ही जिला मुख्यालय पर जगह-जगह फोर्स और फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- अखिलेश यादव ने बहराइच मामले में एक शब्द नहीं बोला है। उनको मुस्लिम वोट चाहिए। उनके DNA में हिंदू विरोध है। आज जुमे को देखते हुए रात में पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डीएम-एसपी भी रहीं हैं। खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। जगह-जगह खुफिया विभाग के जवानों को तैनात किया गया है।

राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने जारी किया वीडियो 

वहीं दूसरी तरफ हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कह रही है -अभी हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ है। आरोपियों के पैर पर गोली मारी गई है। ये इंसाफ नहीं है। बता दें कि 13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साथ ही 60 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।