PM Modi Varanasi Daura: वाराणसी में पीएम मोदी 3254 करोड़ की परियोजनाओं देंगे,कार्यक्रम स्थलों का हो रहा निरक्षण

PM मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर है। वह यहां 6 घंटे रहेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए सिगरा स्टेडियम में मंच तैयार किया जा रहा है। जहां लगभग 20 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं साथ ही सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये जा रहे है इसके लिए  आज सुरक्षा-व्यवस्था संभालने SPG टीम पहुंच गई है।

PM Modi Varanasi Daura: वाराणसी में पीएम मोदी 3254 करोड़ की परियोजनाओं देंगे,कार्यक्रम स्थलों का हो रहा निरक्षण

PM Modi Varanasi Daura: PM मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर है। वह यहां 6 घंटे रहेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए सिगरा स्टेडियम में मंच तैयार किया जा रहा है। जहां लगभग 20 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं साथ ही सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये जा रहे है इसके लिए  आज सुरक्षा-व्यवस्था संभालने SPG टीम पहुंच गई है।

कार्यक्रम स्थलों का हो रहा निरक्षण

वहीं PM के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण SPG स्थानीय अधिकारियों के साथ करेगी। जहां शनिवार को PM की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो और कार्यक्रम स्थलों को SPG अपने कब्जे में ले लेगी।बता दें कि आज गुरुवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (ASL) की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम स्थलों पर ड्यूटी को लेकर मंथन हुआ।

बाबतपुर एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का करेंगे शिलान्यास

जानकारी के मुताबि PM दीपावली से पहले वाराणसी में 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें सिगरा स्टेडियम और नमो घाट समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही  एयरपोर्ट समेत दो परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें कि PM मोदी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगें जिसका निर्माण 75,000 वर्गमीटर में होगा। बताया जा रहा है कि इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स सहित अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण होगा।