ICC Champions Trophy 2025: ट्रॉफी होस्ट बनकर फंस गया पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी मार्च महीने में होना हैऔर इस बार इसका होस्ट है पाकिस्तान। बीते कई महीनों से आईसीसी भी इस इंतजार में है कि कब टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर कोई अपडेट आए।

ICC Champions Trophy 2025: ट्रॉफी होस्ट बनकर फंस गया पाकिस्तान

ICC Champions Trophy 2025छ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी मार्च महीने में होना हैऔर इस बार इसका होस्ट है पाकिस्तान। बीते कई महीनों से आईसीसी भी इस इंतजार में है कि कब टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर कोई अपडेट आए। वहीं भारत की ओर से स्पष्ट रुख सामने ना आने के कारण ICC और टूर्नामेंट में भाग ले रहे अन्य देशों की चिंता बढ़ी हुई हैदरअसल भारत ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था और तब वो एशिया कप खेलने पाकिस्तान गई थीउसके बाद से टीम इंडिया का पाक दौरान नहीं हुआ है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से ही बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज बंद है। दोनों टीमें ICC इवेंट में ही आपस में टकराती दिखीं हैं लेकिन जब से आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान बना है तब से वो नज़रें बनाए हुए है कि किसी तरह भारत की टीम पाकिस्तान मैच खेलने आये। भारत के रुख पर ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी कि सफलता का भविष्य टिका हुआ है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चिंता व्यक्त की है। चैंपियंस ट्रॉफी पर ECB के चीफ रिचर्ड गूल्ड ने कहा, "भारत के बिना टूर्नामेंट, मैं ऐसा सोचता भी नहीं यदि आप भारत और पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हैं तो ब्रॉडकास्टिंग राइट्स ही नहीं रहेंगे। यदि टूर्नामेंट में भारत नहीं रहेगा तो यह क्रिकेट के खेल के लिए अच्छी खबर नहीं होगी। 

पाकिस्तान का फैलाया झूठ बेनकाब

एक तरफ ECB के चीफ रिचर्ड गूल्ड ने विश्वास जताया है कि ICC चीफ जय शाह जरूर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगेतो दूसरी तरफ पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया हैपाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित कराना चाहता हैताकि उनके क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय हालात सुधर सकेलेकिन भारत के रवैये को लेकर वो परेशान भी है कि अगर भारत मैच खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो क्या होगापाकिस्तान इस पर भी तैयार है कि भारत की सुविधा को देखते हुए लाहौर में ही उनके सारे मैच कराये जायेंगेलेकिन टीम इंडिया का पाक दौरा संभव नहीं दिख रहा हैभारत- पाकिस्तान के बिगड़े कूटनीतिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच संवाद बंद है। 

लेकिन हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थे तो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए सम्मेलन के दौरान एक झूठ पाकिस्तानी मीडिया की ओर से फैलाया गयाकहा गया कि इस्लामाबाद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ क्रिकेट डिप्लोमेसी पर बात की हैलेकिनभारतीय मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से ऐसी बातों का खंडन किया हैअब आप खुद देखिये कि पाकिस्तान भारत के साथ क्रिकेट डिप्लोमेसी को लेकर कितना परेशान हैवो हर हाल में भारत का पैस्तान दौरा चाहता है ताकि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट में सुधार आ सकेआतंकी घटनाओं और खराब रिश्तों के चलते भारत सरकार ने करीब 17 साल से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है भारतीय सरकार का यही फैसला चैंपियंस ट्रॉफी की राह का रोड़ा भी बना है