Bahraich violence: रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों का हुआ एनकाउंटर,घायल
बहराइच हिंसा का आज गुरुवार को 5वां दिन है। प्रभावित इलाकों में जगह-जगह फोर्स तैनात है। वहीं रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपी नेपाल की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे इसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।
बहराइच हिंसा का आज गुरुवार को 5वां दिन है। प्रभावित इलाकों में जगह-जगह फोर्स तैनात है। वहीं रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपी नेपाल की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे इसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।
दोनों आरोपियों को लगी गोली
मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। वहीं इस पूरे मामलें में मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था। बता दें कि इस दौरान नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ नेपाल भागने की फिराक में थे। वहीं दोनों आरोपियों ने एसटीएफ और पुलिस की टीम पर गोली चलाई। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल की खुली सीमा से बाइक से जा रहे थे, तभी इस दौरान पुलिस के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और इस दौरान दोनों ही आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है। फिलहाल दोनों आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
विसर्जन यात्रा में डीजे बजाने पर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, रविवार (14 अक्टूबर) को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर दूसरे समुदाय से भारी विवाद हो गया था। देखते ही देखते ये विवाद भीषण हिंसा में बदल गया। मौके पर भीड़ जमकर पथराव किया और आगजनी की। इसके साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग भी की गई। जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - Bahraich Violence: बहराइच में बेकाबू हुए हालात, विसर्जन यात्रा में डीजे बजाने से शुरू हुआ विवाद