Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस-बीजेपी ने की बैठक, जल्द आएगी पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है।

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस-बीजेपी ने की बैठक, जल्द आएगी पहली लिस्ट

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी किसी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस (Congress) का कहना है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी करेगी। 

20 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली लिस्ट होगी जारी

महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी (Maharashtra Election Screening Committee) ने 16 अक्टूबर को दिल्ली के हिमाचल भवन (Himachal Bhavan, Delhi) में बैठक की। इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए पार्टी के प्रभारी रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने कहा कि 20 अक्टूबर को एक और बैठक होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

बीजेपी ने भी दिल्ली में की बैठक

दूसरी तरफ, बीजेपी ने भी दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक की। इस बैठक में पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 100 से ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई है। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अगले सात दिन के अंदर किया जा सकता है। 

23 नवंबर को आएगा परिणाम 

बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) की तारीख का ऐलान किया था। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी 288 सीटों पर सिंगल चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। परिणाम 23 नवंबर को आएगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में महायुति यानी शिवसेना (Shiv Sena), बीजेपी (BJP) और एनसीपी अजित पवार गुट (NCP Ajit Pawar faction) की सरकार है।