Australia in Finals: 8वीं बार फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, 19 को इंडिया से होगी भिडंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
Australia in Finals: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच खेलकर आखिरकार फाइमल में अपनी जगह पक्की की है। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैज में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
साउथ अफ्रीका ने दिया 212 रन का टारगेट
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 24 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, हालांकि डेविड मिलर की शतकीय पारी ने टीम को 49.4 ओवर में 212 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 101 रन डेविड मिलर ने बनाए तो वहीं क्लासेन ने 47 रन की पारी खेली। जबकि कोइत्जे ने 19 और मार्करम और रबाडा ने 10-10 रनों का योगदान दिया।
3 विकेट से जीती आस्ट्रेलिया
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 174 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने 14 और मिचेल स्टार्क ने 16 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 62 रनों की पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 30 और जोस इंग्लिश ने 28 रन की पारी खेली। आखिर में पैट कमिंस ने मैच को खत्म किया।
3 बार सेमीफाइनल में हारा साउथ अफ्रीका
बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया है। इससे पहले साल 1999 और साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ किया था।
ये भी पढ़ें- चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
19 को अहमदाबाद में होगा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का यह फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।