T20 World Cup 2024: भारत के सामने जायंट किलर, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है पिच
इंडियन क्रिकेट टीम अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत आज करने जा रही है। न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत का मुकाबला जायंट किलर नाम से मशहूर आयरलैंड की टीम से होना है। आयरलैंड की टीम भले क्रिकेट में भारत के सामने नई है लेकिन इसने कई खास मौकों पर बड़ी टीमों को धूल चटा कर उनका अभियान खत्म किया है।
T-20 World cup 2024: इंडियन क्रिकेट टीम अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत आज करने जा रही है। न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत का मुकाबला जायंट किलर नाम से मशहूर आयरलैंड की टीम से होना है। आयरलैंड की टीम भले क्रिकेट में भारत के सामने नई है लेकिन इसने कई खास मौकों पर बड़ी टीमों को धूल चटा कर उनका अभियान खत्म किया है। यही वजह है की इस टीम को जायंट किलर का नाम मिला हुआ है। कागज पर भले ही ये आयरलैंड की टीम भारतीय टीम के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती हो लेकिन वो नतीजा में चौंकाने का माद्दा रखती है। इसलिए टीम इंडिया को इस मैच में चौकन्ना रहने की जरूरत है। हालांकि की इस मैच में भारतीय टीम के सामने आयरलैंड से भी बड़ी चुनौती वो पिच है जिसपर ये मैच खेला जाना है। इस पिच को लेकर तरह तरह को बाते हो रही हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने भी इस पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
इरफान पठान ने पिच को लेकर उठाए सवाल
सोमवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था जो कम स्कोर वाला मैच रहा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 रन पर ऑलआउट कर दिया था। यही नहीं इस औसत स्कोर को चेज करने में साउथ अफ्रीका के भी पसीने छूट गए थे । साउथ अफ्रीकी टीम को 16।2 ओवर और चार विकेट लग गए थे इस मामूली से दिखने वाले लक्ष्य के लिए। इस मैच के बाद से ही न्यूयॉर्क की पिच को लेकर आलोचना शुरू हो गई। एक्सपर्ट्स इस पिच को किसी भी लिहाज से टी 20 के आदर्श पिच मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान भी इसी कतार में हैं। इरफान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'यह टी20 क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं है। आपको बता दें कि टीम इंडिया को अपने शुरुआती मुकाबले के साथ साथ तीन मैच इसी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने है।
मोहम्मद कैफ ने दे डाली टीम इंडिया को ये सलाह
यही नहीं भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए चरण का मुकाबला भी इसी स्टेडियम पर खेला जाना है। अब ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ साथ क्रिकेट प्रमियो के अंदर भी पिच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल इस बार टी 20 वर्ल्डकप में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है । इस पिचों के व्यवहार का आंकलन कोई नही कर पा रहा है। शुरुआती मैचों में दिखा है कि इस पिच पर गेंद रुक कर आती है जिससे बल्लेबाज खुल कर रन नही बना पाते हैं। भारत ने अपना वार्मअप मैच भी इस पिच पर खेला था। उसमे जरूर भारतीय टीम ने 182 रन बनाए थे। लेकिन उस दौरन भी इंडियन बल्लेबाज खुला कर रन नही बना सके थे। जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने भारतीय बल्लेबाजों वो वार्न करने के साथ साथ पिच पर सवाल उठाए थे। पूर्व दिग्गज ने भारत को आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए सोच समझ कर अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने की सलाह दी थी। पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा था , "अगर न्यूयॉर्क में पिचें ऐसी ही रहीं, तो बल्लेबाजी मुश्किल होगी। स्पॉन्जी बाउंस, स्लो और बड़ा आउटफील्ड, बॉल की मूवमेंट - यहां सिर्फ तकनीक वाले बल्लेबाज ही रन बना पाएंगे। यह निश्चित रूप से आईपीएल नहीं है।"