Ram Mandir Ayodhya: 5 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा राम मंदिर का अक्षत, BJP और विश्व हिंदू परिषद संभालेंगे कमान
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के करीब 5 करोड़ से ज्यादा हिंदू घरों में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत पहुंचाया जाएगा।
Ram Mandir Ayodhya: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरु हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद ने इस पहल की कमान संभाली है।
घर- घर पहुंचाएंगे अक्षत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के करीब 5 करोड़ से ज्यादा हिंदू घरों में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत पहुंचाया जाएगा। पूजित अक्षत को कलश में रखकर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में भेजा जा चुका है। जिसकी जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है।
अक्षत के जरिए निमंत्रण
सभी जानते हैं कि बीजेपी राम मंदिर से किस प्रकार से जुड़ी हुई है इसी के चलते बीजेपी ने राम रंग में सभी को रंगने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी हिंदू परिवारों के घरों तक इस अक्षत को पहुंचाने का काम देखें। असल में अक्षत के जरिए सभी परिवारों को राम मंदिर आने का निमंत्रण देने का काम किया जाना है ताकि बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। इस काम को सांसद-विधायक 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी तक पूरा करेंगे।
यूपी के सभी मंदिरों में होगा सीधा प्रसारण
दरअसल, राम मंदिर के अक्षत को पहले प्रत्येक जनपद के मुख्यालय में बने मंदिरों में रखा जाएगा। जिसके बाद पूजित अक्षत को प्रत्येक ग्राम सभा और ग्राम पंचायत में भेजा जाएगा। यहां से इस अक्षत को गांव के सभी घरों में वितरित किया जाएगा।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाएगी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसको लोग अपने घरों और गांव के मंदिरों में लगाई जाने वाली टीवीयों पर देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें- अयोध्या में गेस्ट हाऊस बनाना चाहते हैं कई राज्य, हाऊसिंग बोर्ड से जमीन की मांग
बनेगा नया टूरिज्म हब
अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या देश का एक बड़ा टूरिज्म हब बन जाएगी। जानकारों की माने तो जनवरी 2024 के बाद यहां हर महीने एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसका मतलब है साल में तकरीबन 12 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने पहुंचेंगे।