World Cup 2023: बारिश की वजह से हुई देरी के बाद नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुआ मैच

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुआ मैच बारिश के कारण 2 घंटे लेट हुई थी शुरुआत, अब 43 ओवर के होंगे मैच।

World Cup 2023: बारिश की वजह से हुई देरी के बाद नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुआ मैच

Africa vs Netherlands 2023: आज वनडे विश्व कप के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से हो रहा है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Assosciation Stadium) में खेला जा रहा है। मैच की शुरूआत बारिश की वजह से 1 घंटे देरी से हुई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने टॅास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टॅास के बाद मैच बारिश के कारण रुका हुआ था जिसके बाद 4 बजे से मैच दोबारा शुरू हुआ है। 

बता दें कि जहां नीदरलैंड (Netherland) की टीम अपने पिछले दोनों मैच में हार का सामना कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और ये दोनों ही टीमों का तीसरा मैच है।

दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड ने किए टीम में बदलाव

तेम्बा बावुमा, दक्षिण अफ्रीका की और स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड की कप्तानी कर रहे हैं। बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 में स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को शामिल किया गया है तो वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी एक बदलाव किया है, रेयान क्लेन को बाहर करके ऑलराउंडर लोगन वान बीक प्लेइंग-11 में वापस लिया है।

50 की जगह अब 43 ओवर का होगा मैच

बारिश की वजह से ओवर्स में भी कटौती की गई है। 50 ओवर्स की जगह अब यह मुकाबला 43-43 ओवर का खेला जाएगा।

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बाउंस अच्छा होता है जिसके चलते तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। बाउंस होने की वजह से यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी रहती है। बता दें कि इस पिच पर हुए अब तक 6 मैचों में 4 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

बारिश की वजह से रुक चुका है मैच

धर्मशाला में तेज बारिश की वजह से टॅास पहले ही एक घंटे की देरी से हुआ था। फिर ढाई बजे टॉस हुआ और तीन बजे मैच शुरू करने का प्लान था, हालांकि तेज बारिश होने की वजह से मैच अभी तक रुका हुआ था, साथ ही पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था।