Anti Corruption Portal India : घर बैठे कैसे और कहां करें भ्रष्टाचार की शिकायत ?

अगर किसी देश के लोग भ्रष्ट हो जाए या किसी देश की सरकार भ्रष्ट हो तो ये मान लीजिए की वो देश विनाश होने के आखिरी छोर पर खड़ा है। ये ऐसा दीमक देश को धीरे-धीरे करके अंदर से खोकला कर देता है।

Anti Corruption Portal India : घर बैठे कैसे और कहां करें भ्रष्टाचार की शिकायत ?

Anti Corruption Portal India : साल 2022 में भ्रष्टाचार सूचकांक जारी हुआ, इसमें 40 अंकों के साथ भारत 85वें नंबर पर था। इससे ये बात तो साफ है कि हमारे देश में भ्रष्टाचार करने वालों की संख्या कम तो नहीं है। ऐसे में देश के नागरिकों का ये जानना बेहद जरूरी है कि अगर उनके साथ भ्रष्टाचार हो या कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी घूस मांगे तो वो इसकी शिकायत कहां करें। अगर किसी देश के लोग भ्रष्ट हो जाए या किसी देश की सरकार भ्रष्ट हो तो ये मान लीजिए की वो देश विनाश होने के आखिरी छोर पर खड़ा है। ये ऐसा दीमक देश को धीरे-धीरे करके अंदर से खोकला कर देता है। आज कल कोई भी सरकारी काम कराना हो, नौकरी पाना हो या फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती तक होना हो लोग जुगाड़ के भरोसे बैठ जाते हैं और उस जुगाड़ के बदले घूस देने लग जाते हैं और इसी मजबूरी का फायदा ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग भी उठाते हैं। इसीलिए आज मतलब की खबर में ये जानना जरूरी हो गया है कि रिश्वतखोरी को लेकर अगर आप भी पीड़ित हैं तो इससे निपटना कैसे है, इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं और क्या कार्रवाई होगी

कहां करें भ्रष्टाचार की शिकायत

जब भी आपसे किसी सरकारी दफ्तर में या किसी अस्पताल में  सरकारी कर्मचारी द्वारा आपके किसी काम कराने को लेकर रिश्वत की मांग करता है। ऐसी सिचुएशन में जो फर्सट कॉल आपकी होगी कि आप सीधे अपने मोबाईल में डायल करें 1064 इस हेल्पलाइन नंबर के साथ आप अपनी शिकायत दर्ज कराएं। ये नंबर एंटी करप्शन ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर है,  इस नंबर पर आप जैसे ही कॉल करेंगे सबसे पहले आपको अपनी रीजनल लैंग्वेज का चुनाव करना होगा। आप जैसे ही अपनी भाषा का चुनाव करेंगे उसके बाद आपको ऑपरेटर असिस्टेंट से बात करने के लिए बताए गए नंबर का चुनाव करना होगा। ऑपरेटर असिस्टेंट आपसे सभी जानकारियां पूछेगी। आपको वो सभी जानकारियां ऑपरेटर को उपलब्ध कराना होगा। आप जैसे ही सारी जानकारी ऑपरेटर को देंगे उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो में उस संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो जाएगी।

वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है शिकायत 

फोन कॉल के अलावा आपके पास अपने राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो की वेबसाइट भी है जिसपर विजिट करके भी आप करप्शन की शिकायत कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी संबंधित कार्यालय या संबंधित कर्मचारी के खिलाफ रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप शिकायत सेंट्रल विजिलेंस कमीशन तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप ऐसा लेटर, कॉल और फैक्स के जरिए कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं-

इस टोल फ्री नं पर करें कॉल

एक ऑपशन आपके पास और भी है। अगर आप नंबर से शिकायत करना चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं-011- 24600200। वहीं 011- 24651010 या 24651186 पर आप अपनी शिकायत फैक्स भी कर सकते हैं। तो ये तो हो गईं वो चीजें जो आपको काम देंगी जब आप शिकायत करेंगे, लेकिन ये कमी हैं जो रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते हैं। जिससे करप्श्न का दीमक पनपता है, इसीलिए आज से आपको गांठ बांध लेनी है कि किसी भी काम के लिए छोटा हो या बड़ा जल्दी करवाने के लिए आप किसी भी सरकारी संस्थान में एक नया पैसा अलग से नहीं देने वाले तभी इस पर रोकथाम लग पाएगी।