Traffic Rules In India: गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नही तो कट जायेगा चालान
आप हर किसी से तो बच सकते हैं लेकिन कैमरे से नहीं और ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के लिए। जिन्हें ये लगता है कि वो टैफिक पुलिस को चकमा देकर, रेड लाइट तोड़कर निकल जाएंगे और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। तो जनाब ये आपकी गलतफहमी है।
Traffic Rules In India: आप हर किसी से तो बच सकते हैं लेकिन कैमरे से नहीं और ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के लिए। जिन्हें ये लगता है कि वो टैफिक पुलिस को चकमा देकर, रेड लाइट तोड़कर निकल जाएंगे और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। तो जनाब ये आपकी गलतफहमी है। आज हम आपको बताएंगे ट्रैफिक रूल्स के अंजाम के बारे में यानि चालान के बारे में, ट्रैफिक से जुड़े उन संकेतों के बारे में भी बताएंगे जिसे ज्यादातर लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
जी हां,चौराहों पर रेड लाइट होने पर भी फर्राटा भरते निकल जाना, ट्रिपलिंग करते हुए स्पीड से गुजर जाना,बिना हेलमेट लगाए, कार में बिना सीट बेल्ड बांधे,बचते बचाते चौराहा पार कर जाना,इनमें से अगर कुछ भी आपने किया है,और आपको लगता है कि आप चालान से बच गए होंगे तो एक बार mparivahan…पर अपनी गाड़ी का नंबर डालकर जरूर चेक कर लें, हो सकता है कि आपका चालान कट चुका हो। और अब आपको बताते हैं,कौन कौन से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कितना जुर्माना लगता है,
कौन से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कितना का लगता है जुर्माना
हेलमेट न पहने पर जुर्माने के तौर पर 2000 रूपये का चालान कटता है,टू-व्हीलर पर अगर ट्रिपलिंग कर रहे हैं तो जुर्माने के तौर पर 1000 रूपये का चालान कटता है,वहीं
अगर आपने ओवर स्पीड गाड़ी चलाई तो जुर्माने के तौर पर 400 से 2000 रूपये तक चालान काटा जाता है।
यूपी में बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना काटा जाता है।
वहीं कुछ ट्रैफिक साइन यानी संकेत भी होते हैं जिन्हें अगर आप पहचान लेते हैं और उसके अनुसार सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो आपकी राह आसान हो जाती है,जैसे-
स्टॉप यानी रुकने का संकेत,.ये एक ट्रैफिक साइन है..जो चालकों को ये बताने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि उन्हें पूरी तरह से रुकना होगा,.आगे बढ़ने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि चौराहा वाहनों और पैदल यात्रियों से सुरक्षित रूप से मुक्त है।
नो एंट्री- मतलब आगे नहीं जाना है,ये प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश या यातायात निषेध क्षेत्र के लिए होता है।
वन वे- इस संकेत के अनुसार सिर्फ एक तरफ से वाहन चालाना होता है।
नो स्टॉपिंग- इस संकेत का मतलब होता है कि आप रुक नहीं सकते।
वीइकल प्रॉबिटेड- इसका मतलब होता है कि सड़क के दोनों तरफ से वाहन नहीं जा सकते।
साइकल ट्रैक- इसका मतलब होता है कि इस ट्रैक पर सिर्फ साइकल चलाया जा सकता है गाड़िया नहीं।
स्कूल जाता हुआ बच्चा- इसका मतलब होत है कि आगे स्कूल है कृपया गाड़ी की स्पीड धीरे कर लें।
मैन एट वर्क- इसका मतलब होता है कि आगे सड़क पर काम चल रहा है..इसलिये गाड़ी धीरे और संभल कर चलाएं।
कंपल्सरी साउंट हॉन- इसका मतलब होता है,गाड़ी चलाते वक्त हॉन जरूर बजाएं।
नो पार्किंग- इसका मतलब है- नो पार्किंग एरिया मे आप गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते।
अगर आप चाहते हैं कि आपका चालान न कटें,इसके लिए आपको गाड़ी चलाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
कार चलाने वाला और बगल की सीट वाला सीटबेल्ट जरूर लगाए।
बाइक पर बैठने वाले दोनों लोग हेल्मेट लगाएं।
रूट के अनुसार निर्धारित गति से ही गाड़ी चलाएं।
शराब पीकर वाहन न चलाएं।
ट्रैफिक सिग्नल देखकर ही आगे बढ़ें।
हमेशा अपनी लेन में चलें।
दाईं ओर से ही ओवरटेक
रॉन्ग साइड गाड़ी न चलाएं।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।
तो अगर आप ट्रैफिक से जुड़े इन नियमों का पालन करते हैं,तो आप चालान से बच सकते हैं।