ICC World Cup 2023: नवाबों के शहर पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा महामुकाबला
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच चुकी है। 26 तारीख भारतीय टीम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है।
ICC World Cup 2023: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC cricket world cup 2023) का महामुकाबला इंग्लैंड (England) और भारत (India) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) मे खेला जाना है। भारत (India) 29 अक्टूबर को इंग्लैंड (England) से भिड़ने से पहेल 26 अक्टूबर 2023 को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड (England) की क्रिकेट टीम 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के उद्देश्य से मैदान मे उतरेगी, तो वहीं इंग्लैंड (England) की टीम अपनी साख बचाने के लिए ये मैच खेलेगी।
लगातार 3 प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया
25 अक्टूबर को टीम इंडिया (India) लखनऊ (Lucknow) आएगी। टीम इंडिया यहां 3 दिन प्रैक्टिस करेगी। उसके बाद 26, 27 और 28 को प्रैक्टिस करेगी। हालांकि उसकी तुलना में इंग्लैंड (England) की टीम को यहां प्रैक्टिस करने का कम मौका मिलेगा। यहां इंग्लैंड (England) की टीम 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस कर पाएगी।
कोहली कर सकते हैं सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली (Kohli) ने अब तक वनडे मैच में 48 शतक लगा चुके हैं। मास्टर ब्लास्टर सचित तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी करने का उनके पास अच्छा मौका है। धर्मशाला (Dharamshala) के मैच में वह शतक से चूक गए थे। ऐसे में अगर वह यहां शतक लगाते हैं तो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।