Wrestler Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट को NADA ने भेजा नोटिस, जगह की सही जानकारी ना देने पर मांगा जवाब

नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी यानी NADA ने रेसलर विनेश फोगाट को नोटिस भेजा है। नाडा ने यह नोटिस रहने के स्थान की सही जानकारी ना देने के कारण भेजा है। नाडा ने विनेश फोगाट से 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

Wrestler Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट को NADA ने भेजा नोटिस, जगह की सही जानकारी ना देने पर मांगा जवाब

Wrestler Vinesh Phogat: नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) यानी NADA ने रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को नोटिस भेजा है। नाडा ने यह नोटिस रहने के स्थान की सही जानकारी ना देने के कारण भेजा है। नाडा ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है। एजेंसी ने विनेश फोगाट को भेजे नोटिस में लिखा है कि उन्होंने अपने रहने के स्थान की सही जानकारी नहीं देने की गलती की है, क्योंकि 9 सितंबर को सोनीपत के खरखौदा गांव में वह अपने घर पर डोप टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

नाडा ने नोटिस में ये लिखा

नाडा के नोटिस में आगे कहा है कि आपको एंटी डोपिंग नियमों (anti doping rules) के तहत रहने के स्थल की जानकारी संबंधित शर्तों का पालन करने में विफलता के बारे में सूचित करने के लिए यह नोटिस दिया जाता है और मामले पर आखिरी फैसले से पहले आपका जवाब मांगा जाता है। एक डोप कंट्रोल अधिकारी (डीसीओ) को आपकी जांच के लिए उस वक्त उस दिन उस स्थल पर भेजा गया था, लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा, क्योंकि आप उस जगह पर मौजूद नहीं थीं।

खिलाड़ियों को अपनी मौजूदगी की जानकारी देना आवश्यक 

बता दें कि नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में शामिल सभी खिलाड़ियों को डोप टेस्ट के लिए अपनी मौजूदगी की जानकारी देना आवश्यक है। खिलाड़ी ने जिस स्थल की जानकारी दी है। यदि वह उस स्थान पर मौजूद नहीं होता, तो इसे ठिकाने की जानकारी देने की विफलता कहा जाता है। अगर कोई खिलाड़ी 12 महीनों में तीन बार स्थल की जानकारी देने संबंधित नियमों और शर्तों का उल्लघंन करता है, तब नाडा उस खिलाड़ी को आरोपी बना सकता है।

विनेश को देने होंगे यह सबूत

विनेश फोगाट को या तो इस उल्लघंन को स्वीकार करना होगा या इस बात का सबूत देना होगा कि वे उस स्थान पर लगभग 60 मिनट तक उपलब्ध थी। इसके अलावा विनेश कह सकती हैं कि ठहरने के स्थल संबंधित विफलता डोपिंग रोधी नियम (anti doping rules) का उल्लंघन नहीं है।

जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही विनेश

दरअसल, रेसलर विनेश फोगाट इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वह अपने साथी रेसलर बजरंग पुनिया के साथ जुलाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही वे अपने साथी पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं है और जुलाना सीट (Julana Seat) से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ रही हैं।