Bangladesh Violence : बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का पहला बयान, पिता की बरसी पर शोक मानने का किया आग्रह

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से हटने के बाद कल मंगलवार को एक बयान जारी किया है। अपने बयान में शेख हसीना ने कहा कि, प्रदर्शन के दौरान हुई हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए। मेरे पिता और शहीदों का अपमान हुआ

Bangladesh Violence : बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का पहला बयान, पिता की बरसी पर शोक मानने का किया आग्रह

Bangladesh Violence : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री (Bangladesh former PM) शेख हसीना ने अपने पद से हटने के बाद कल मंगलवार को एक बयान जारी किया है। अपने बयान में शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा कि, 'प्रदर्शन के दौरान हुई हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए। मेरे पिता और शहीदों का अपमान हुआ, उसके लिए जो लोग दोषी है, सरकार उन्हें सजा दें।'

पिता की बरसी पर शोक मानने का आग्रह किया 

शेख हसीना (Bangladesh former PM) 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ कर भारत आई थीं, तब से वो भारत में ही हैं। शेख हसीना (Sheikh Hasina son) का यह बयान बेटे सजीब वाजेद जॉय के हवाले से सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होने कहा, 'प्रदर्शनकारियों ने मेरे पिता का अपमान किया है, मैं देशवासियों से न्याय की मांग करती हूं।' बता दें कि शेख हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को 15 अगस्त 1975 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेशी नागरिकों (Citizens of Bangladesh) से 15 अगस्त को अपने पिता की बरसी पर शोक मानने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (Interim Government of Bangladesh) ने 15 अगस्त की छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया है। 

हिंसा में मारे गए लोगो को शेख हसीना दी श्रद्धांजलि 

बांग्लादेश में हिंसा के दौरान कई लोग मारे गए जिसमें से छात्रों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों, अवामी लीग के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। इसके बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हसीना ने बयान में कहा कि "जुलाई से अब तक, आंदोलन के नाम पर बर्बरता, आगजनी और हिंसा में कई जाने गई हैं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो मेरी तरह अपने प्रियजनों को खोने के दर्द के साथ जी रहे हैं।"