COVID 19:भारत में दर्ज हुए कोविड के 46 नए मामले

COVID 19: भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

COVID 19:भारत में दर्ज हुए कोविड के 46 नए मामले

भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अब कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,49,97,583 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार, शुक्रवार को 55 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। जिससे कोविड से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 4,44,65,074 हो गई है। इस वक्त देश में रिकवरी रेट 98.82 फीसदी है। वहीं मरने वालों की संख्या 5,32,024 है, जबकि सक्रिय मामले 485 हैं। मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) की 220.67 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।


खत्म नहीं हुआ है कोविड-19  


विश्व स्वस्थ्य संगठन (world health organization) के आंकड़ों में भले ही अमेरिका में कोरोना के नए मामलों का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। खासकर गर्मी के सीजन में ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर स्कूलों, ऑफिसों और स्थानीय प्रशासन पर भी पड़ रहा है। वही विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में इससे कई ज्यादा लोग कोविड का शिकार बन सकते हैं, जिसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक 12 अगस्त तक पिछले दो सप्ताह में अमेरिका के अन्दर कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।