CBSE Eaxm update: दिवाली के बाद जारी हो सकती है CBSE बोर्ड की डेटसीट, छात्र वेबसाइट पर रखें पैनी नजर

सीबीएससी बोर्ड के संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपनी बोर्ड एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नही की है।

CBSE Eaxm update: दिवाली के बाद जारी हो सकती है CBSE बोर्ड की डेटसीट, छात्र वेबसाइट पर रखें पैनी नजर

CBSE Eaxm update: CBSE बोर्ड के छात्र-छात्रओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कुछ समय पहले एक नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि कक्षा 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरूआत 15 फरवरी 2024 होगी। हालांकि बोर्ड ने अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है। वहीं अब खबरें है कि दीवाली के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शेड्यूल जारी किया जाएगा।

वेबसाइट पर बनाये रखें नजर

सीबीएससी बोर्ड के संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपनी बोर्ड एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नही की है। ऐसे मे सभी छात्रों के लिए सलाह है कि वो वेबसाइट पर लगातार नजर बनाये रखें जिससे छोटी से छोटी अपडेट भी उनसे गल्ती से छूट न जाएं। रिपोर्टस की मानें तो 17 नवंबर तक डेटसीट आने की उम्मीद है।

55 दिनों तक चलेंगी परीक्षाएं

बता दें कि बोर्ड ने इस साल जुलाई में ही इस बात की घोषणा की थी कि ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी यानी कि यह परीक्षाएं 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी डेटसीट एग्जाम के 1-1.5 महीने पहले ही जारी की जायेगी।  

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

डेटसीट डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

इसके बाद , “सीबीएसई कक्षा X या XII डेट शीट 2024 पीडीएफ” लिंक पर क्लिक करें।

पीडीएफ दस्तावेज़ परीक्षा तिथि 2024 के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे देखें।

इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर ले।