GJU Non-Teaching Recruitment 2023: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार ने नॉन-टीचिंग के पदों पर कुल 40 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

GJU Non-Teaching Recruitment 2023: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

GJU Non-Teaching Recruitment 2023: अगर आप नॉन-टीचिंग के पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार ने नॉन-टीचिंग के पदों पर कुल 40 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gjust.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तारीख

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 दिसंबर, 2023 से शुरु कर दी है। वहीं नॉन-टिचिंग पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर, 2023 निर्धारित की गई है।  

इन पदों के लिए करें आवेदन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क के 15, लैब अटेंडेंट 10 और वर्क इंस्पेक्टर के 01 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, ग्राउंड्स मैन 2 और चपरासी के 12 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2023 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें,  क्योंकि आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

आवेदन की योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत होना चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को निर्धारित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं, अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आना अनिवार्य है।

लैब अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी/ संस्कृत में मैट्रिक पास होना चाहिए। ग्राउंड्स मैन के पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।