US Elections: जो बाइडेन के खिलाफ एकमात्र मजबूत दावेदार हैं निक्की हेली -पोल

US Elections: अमेरिका में होने वाले चुनावों से पहले सीएनएन पोल के एक सर्वे में पता चला है कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और रिपब्लिकन दावेदार निक्की हेली वहां के लोगों की सबसे पहली पसंद

US Elections: जो बाइडेन के खिलाफ एकमात्र मजबूत दावेदार हैं निक्की हेली  -पोल

US Elections: अमेरिका (America) में होने वाले चुनावों से पहले सीएनएन पोल (CNN Poll) के एक सर्वे में पता चला है कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक (American Citizen)और रिपब्लिकन (Republican) दावेदार निक्की हेली (Nikki Haley) वहां के लोगों की सबसे पहली पसंद हैं जो 2024 के चुनावों में राष्ट्रपति बिडेन (Joe Biden) को हरा सकती हैं।

भारतीय मूल (Indian American Citizen) की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली (Nikki Haley) को अमेरिकी चुनाव (American Elections) से ठीक पहले लोगों की सबसे बड़ी पसंद मानाी जा रहाी हैं। जानकारी के मुताबिक सीएनएन (CNN) के एक पोल में। भारतीय अमेरिकी निक्की हेली (Indian-American Nikki Haley) अगले साल नवंबर 2024 के चुनावों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (American President Joe Biden) के खिलाफ शीर्ष रिपब्लिकन (Republican) राष्ट्रपति पद की सबसे बड़ी दावेदार के रूप में उभरी हैं।

खबर है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली (Nikki Haley) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) सहित एक दर्जन रिपब्लिकन नेता (Republican Leaders) चुनाव लड़ेंगे। हेली एकमात्र रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, जो बाइडेन (Joe Biden) को हरा सकती हैं।चुनाव लड़ रही हेली की टीम ने इस सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सर्वे से साफ पता चलता है कि कई डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन (Republican) कर क्या रहे हैं।

हेली के प्रेस सचिव केन फर्नासो (Ken fernasso) ने सीएनएन के इसी पोल का जवाब देते हुए कहा  कि “व्हाइट हाउस (White House) को वापस लेने के लिए निक्की हेली (Nikki Haley) ही हमारी सबसे अच्छी उम्मीदवार हैं। हमारे पास केवल एक ही मौका है। यह जीतने के लिए खेलने का समय है।" पिछले महीने के अंत में पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस से बाहर निकलते हुए, हेली ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि वह पार्टी की 2024 की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने जा रही हैं।

पिछले महीने के अंत में पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस से बाहर निकलते हुए, हेली ने सीबीएस न्यूज़ (CBS NEWS) को बताया कि वह पार्टी की 2024 की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने जा रही हैं। सीएनएन के सर्वेक्षणों के अनुसार, ट्रम्प (Trump) और बाइडेन (Biden) के बीच  दोबारा मुकाबले पर, सर्वेक्षण में शामिल 47 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो पूर्व राष्ट्रपति (President) को चुनेंगे और 46 प्रतिशत ने कहा कि वो बाद वाले यानी जो बाइडेन को ही चुनेंगे। वहीं 44 प्रतिशत का ये भी कहना था कि कोई भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ट्रम्प (Trump) से बेहतर होगा, जबकि 38 प्रतिशत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति किसी भी डेमोक्रेटिक (Democratic) उम्मीदवार से बेहतर है।

बता दें कि निक्की हेली को कॉलेज जाने वाले श्वेत मतदाताओं के बीच अन्य रिपब्लिकन्स (Republicans) की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन प्राप्त है। समाचार चैनल ने कहा कि उस समूह में उनका 51 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि अन्य रिपब्लिकन्स के पास 48 प्रतिशत या उससे कम है।