G20 Summit 2023: सुरक्षा चाकचौबंद, भारत मंडपम से लेकर लाइव किचन तक, विदेशी मेहमानों के लिए ये हैं तैयारियां
G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए जहां एक तरफ पूरी दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है, तो वहीं G20 में आने वाले मेहमानों के लिए उनके खाने-पीने के लिए 5 स्टार होटलों से विशेष तौर पर कुछ शेफ्स को बुलाया गया है, जो उनकी फरमाइश के हिसाब से तमाम तरह की डिशेज़ सर्व करेंगे।
New Delhi: G20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में सुरक्षा से लेकर तमाम अन्य तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जहां सुरक्षा को देखते हुए बीती शाम से ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान मध्य दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार गश्त और चेकिंग कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी स्टेट ऑफ द आर्ट कंट्रोल रूम (State of the art control room) से पूरे दिल्ली के चप्पे पर नज़र बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (national security guard) के SAG दस्ते को भी बुलाया गया है। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल शिफ्ट बदल-बदल कर काम कर रहे हैं। 24 घंटे काम की निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर में किसे मिला निमंत्रण, कौन हुआ लिस्ट से बाहर?
PM नरेंद्र मोदी G20 के विश्व नेताओं के साथ करेगें 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें
ये लोग बनने जा रहे हैं G20 का हिस्सा
दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन का हिस्सा बनने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden), कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी इस बार के G20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रही हैं।
रहने खाने की हैं विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं
विदेशी मेहमानों के रुकने के लिए उन्नीस 5 स्टार होटलों की बुकिंग की गई है। इसी के साथ-साथ ITC ग्रैंड में उनके रुकने की व्यवस्था भी की गई है। बीती रात ही ITC होटल में G20 शेरपा मीटिंग के बाद विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। विदेशों से आए मेहमानों को सर्व किए जाने वाले खाने की बारीकी से जांच की जा रही है। उसके लिए दिल्ली सरकार ने फूड सेफ्टी अधिकारियों को लगाया गया है। एक फूड सेफ्टी अधिकारी के मुताबिक वो लगातार एक-एक होटलों में फूड ऑडिट कर रहे हैं। जो खाना मेहमानों को दिया जाना है उसके नमूने लेकर उसकी जांच की जा रही है। छोटी से छोटी चीजों की भी जांच की जा रही है। कौन सा बर्तन कितना साफ है, किचन कितना साफ है। सभी कर्मचारियों का रूटीन क्या है, हर एक चीज की जांच की जा रही है और परखा जा रहा है। जब तक सभी नमूनों की जांच नहीं हो जाती और ये सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता कि ये पूरी तरह से सही है तबतक आगे खाना बनाने के लिए इन्हें नहीं भेजा जाएगा।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के भारत में होने से मैं बहुत खुश हूं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषिसुनक का स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकें।
प्रगति मैदान में पूरी हैं तैयारियां, बनाया गया भारत मंडपम
G 20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में दुनियाभर से आए डेलीगेट्स का जमावड़ा लगने लगा है। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के लिए लगभग 700 शेफ्स को बुलाया गया है। उनके लिए चांदी के बर्तन और खाने के लिए बाहर से ऑक्टोपस और सालमन मछली लाई गई है। एक ट्वीट में, पीएम मोदी ने कहा कि वो बेहद खुश हैं और वह अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की उम्मीद करते हैं।