CBSE Exam Results 2024: CBSE ने बदला एग्जाम का ग्रेडिंग सिस्टम, अब 10वीं, 12वीं के छात्रों के मिलेंगे सिर्फ ग्रेड पॉइंट्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में छात्रों को परसेंटेज यानी एग्रीगेट मार्क्स नहीं देगा।
CBSE Exam Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam Date 2024) के परिणाम में छात्रों को परसेंटेज यानी एग्रीगेट मार्क्स नहीं देगा। इसके अलावा अगले साल 2024 से रिजल्ट (CBSE Exam Results 2024) के साथ डिवीजन स्केल और डिस्टिंक्शन भी नहीं की जारी जाएगी। अब रिजल्ट में सिर्फ कम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज (CGPA)यानी ग्रेड पॉइंट्स ही मिलेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने इस संबंध में नोटिस जारी की है।
बोर्ड ने नोटिस (CBSE Board Notification) में कहा है कि अगर किसी छात्र ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों को निर्धारित (Cumulative Grade Point Average) करने का निर्णय प्रवेश देने वाले संस्थानों या सीबीएसई बोर्ड के छात्र की भर्ती करने वाले नियोक्ता द्वारा लिया जा सकता है।
सीबीएसई को मिली थीं कई रिक्वेस्ट
बोर्ड (Central Board) के इस फैसले पर जानकारी देते हुए सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर (cbse exam controller) संयम भारद्वाज ने कहा कि ऐसा करने से ट्रेडिशनल ग्रेडिंग सिस्टम (cbse grading system 2024) खत्म होगा। अब हम सभी विषयों में प्राप्त नंबरों को जोड़कर परसेंटेज निकालकर रिजल्ट कैलकुलेट करने की बजाय हर सब्जेक्ट में छात्रों ने कैसा परफॉर्म किया है इस पर फोकस करना चाहते हैं। इसका मतलब ये है कि ओवरऑल परसेंटेज की बजाय अब हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग ग्रेड दिए जाएंगे और उनके एवरेज से सीजीपीए कैलकुलेट (CGPA Calculator CBSE) किया जाएगा। संयम भारद्वाज (cbse exam controller) ने आगे कहा कि हमारे पास कई बार बोर्ड एग्जाम में रिजल्ट जारी करने के लिए परसेंटेज कैलकुलेट करने का क्राइटेरिया बताने और इसमें चेंजेंज़ करने की रिक्वेस्ट आ चुकी है। इसके बाद हमने ग्रेडिंग के तरीके में बदलाव करने का फैसला लिया है।
इंस्टीट्यूट की होगी जिम्मेदारी
यदि किसी छात्र ने 5 से ज्यादा सब्जेक्ट्स लिए हों और इंस्टीट्यूट में एडमिशन प्रोसेस के लिए परसेंटेज होना जरूरी है तो स्टूडेंट के चुने गए सब्जेक्ट्स में से बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट्स चुनकर उस ग्रेड पर एडमिशन देने की जिम्मेदारी इंस्टीट्यूट की होगी।
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 1 जनवरी 2024 से 2023-24 शैक्षणिक सत्र (CBSE Academic Session 2023-24) के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई सिद्धांत परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी।
हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से डेटशीट जारी करने को लेकर निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की तरफ से डेटशीट कुछ दिनों में ही जारी कर दी जाएगी।