UP Police: यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार पदों के लिए आवदेन 27 दिसंबर से शुरु, ऐसे करें अप्लाई
सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए 23 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपी पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही की 60,244 पदों पर भर्ती निकाली है।
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों के पद के लिए वैकेंसी निकाली है। सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए 23 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपी पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही की 60,244 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरु हो जाएगी।
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन में संशोधन और शुल्क समायोजन का काम 18 जनवरी तक किया जा सकता है। अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।
सिपाहियों के 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 60,244 पदों में से अनारिक्षित श्रेणी के 24102 पद हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित हैं। अधिसूचना में महिलाओं के लिए भी आरक्षण तय कर दिया गया है। क्षैतिज आरक्षण के तहत सम्पूर्ण पदों में से 20 प्रतिशत पद महिलाओं को आरक्षित होगा।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने की योग्यता व नियम
सिपाही के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 22 तक होनी चाहिए। रक्षित श्रेणी वालों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी। आवदेन के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा मे पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक माप के लिए बुलाया जाएगा। वहीं इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
सामान्य, ओबीसी और एससी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी के लिए पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी एवं महिलाओं की 147 सेमी होना जरूरी है।