RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे ने टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी का किया ऐलान, इस तारीख से होगी नोटिफिकेशन जारी
रेलवे ने टेक्नीशियन के 9 हजार पदों पर वैकेंसी निकालने का ऐलान कर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से अभी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है। जिसके अनुसार फरवरी 2024 में भर्ती की पूरी जानकारी दी जाएगी।
RRB Technician Recruitment 2024: जिन युवाओं का सपना है कि वो रेलवे में नौकरी कर सकें। उन्हें अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने टेक्नीशियन के 9 हजार पदों पर वैकेंसी निकालने का ऐलान कर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से अभी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है। जिसके अनुसार फरवरी 2024 में भर्ती की पूरी जानकारी दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए मार्च या अप्रैल में आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी। जो अभ्यर्थी टेक्नीशियन के पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने की योग्यता और उम्र
भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या ITI की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 33 साल नहीं होनी चाहिए।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
टेक्नीशियन के पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) में पास होना होगा। फिर सीबीटी 2 एग्जाम को भी उत्तीर्ण करना जरूरी होगा। सीबीटी के दोनों एग्जाम में पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।