Hemant Soren Arrested :1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोरेन, ED को नहीं मिली रिमांड

जमीन के बदले पैसे के मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ED ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ED को हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं दी है।

Hemant Soren Arrested :1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोरेन, ED को नहीं मिली रिमांड

Hemant Soren Arrested : जमीन के बदले पैसे के मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ED ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ED को हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं दी है। इस मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज करीब 2 घंटे तक इसकी सुनवाई चली। कल फिर सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें-Hemant Soren: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ HC में दायर याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत

गिफ्तारी पर रोक के लिए दायर की याचिका

इससे पहले, अपनी  गिरफ्तारी को लेकर सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। कपिल सिब्बल ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कल सुनवाई हो सकती है।

चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में

इस सियासी दंगल में कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई जिसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है। चंपई ने मिलने के लिए 3 बजे का समय मांगा था। विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे। बीजेपी ने भी कल (2 फरवरी) अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।